Both the accused who fired in the air in the mobile shop arrested
हटा। खचना नाका एरिया में मोबाइल दुकान पर कट्टे से बारी बारी से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दोनों आरोपियों को हटा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि राजेश साहू की रिपोर्ट पर कमलेश राय और चेनु उर्फ नीरज करोसिया इन दोनों ने एक कट्टे से बारी-बारी से हवाई फायर किए थे।
दोनों आरोपियों कोराउंड अप कर पूछताछ जारी है। हटा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अपराध क्रमांक 265/23 धारा 336,294, और 25/27 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है दोनों आरोपियों द्वारा मोबाइल दुकान पर हवाई फायर करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें