प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर हटा के आसपास एक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी अनियंत्रित वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद छात्र की मौत हो गई, जबकि मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। मृतक के परिवार ने बताया कि जिस वाहन ने हादसा किया, उसके चालक ने भागने की कोशिश की। परिजन तथा स्थानीय लोग वाहन चालक की पहचान अज्ञात कर रहे हैं और पुलिस से मांग कर रहे हैं कि चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा कड़ी कार्रवाई हो।
परिजनों ने गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन
Hata News: घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने हटा सिविल अस्पताल के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए पूछा कि यदि वाहन चालक को तुरंत नहीं पकड़ा गया, तो न्याय कैसे मिलेगा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि युवक पढ़ाई में होशियार था और मासूमियत से घर लौट रहा था, परंतु सड़क पर अनियंत्रित वाहन ने उसकी जान ले ली।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
Hata News: पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या के प्रयास व लापरवाही के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आरोपी वाहन के नम्बर व चालक के विवरण जुटाए जा रहे हैं। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जैसे वाहन की गति, सड़क की स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही।
इन्हें भी पढ़ें :-