Hyena attacked 3 people doing agriculture work in the village
हटा। रविवार सुबह मड़ियादो बफरक्षेत्र के बनोली गांव में वन्य जीव हायना ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें से दो गम्भीर घायल दशरथ आदिवासी उम्र 20 वर्ष निवासी बछामा और गुलजार रानी आदिवासी उम्र 60 वर्ष को इलाज के लिए 108 सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लाया गया। घायलो में एक अन्य श्याम बाई आदिवासी शामिल हैं। सभी घायल बनोली गांव में कृषि कार्य कर रहे थे तभी हायना ने इन पर हमला कर दिया।
वन्य जीव द्वारा हमले की खबर के बाद मडियादो बफर जोन अमला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो पहुंचा। यहां दोनों घायल दशरथ और गुलजार रानी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल हटा रेफर कर दिया गया है। वन विभाग का अमला अपने वाहन में बैठाकर घायलों को हटा सिविल अस्पताल ले गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व इमलिया और पाठा गांव में भी वन्य जीव ने दर्जन भर लोगों ने हमला किया था, जिसमें दो लोगों की इलाज के बाद मौत भी हो चुकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें