Jhansi News
Rakshabandhan celebrated in Jhansi jail : झांसी। हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर देश में काफी उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं देश के कारागारों में भी ये पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दूर दूर से बहने जेल में बंद अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंच रही हैं। ऐसा ही कुछ नजारा यूपी के जिला झांसी में देखने को मिला। झांसी के जिला कारागार में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर भीड़ लगी देखी जा रही है। जिला कारागार में काफी संख्या में महिलाएं और बहिनें जेल में बंद अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा कवच बांधने पहुंची।
Rakshabandhan celebrated in Jhansi jail : वही झांसी के जिला कारागार में जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे। झांसी जिला कारागार में पहुंचकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मासिक निरीक्षण किया इसके साथ-साथ आज रक्षाबंधन के पर्व पर आई महिलाओं एवं बहनों से संवाद किया और पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज रक्षाबंधन का पर्व है जिसको लेकर काफी संख्या में महिलाएं और बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जेल आई है जिनके लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
जेल प्रशासन के द्वारा भी उचित व्यवस्थाएं और उचित सुविधा रखी गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को और जो भी बहिनें जेल के अंदर राखी बांधने के लिए आए हैं। उनको किसी भी तरह की कोई समस्या ना होनी चाहिए इसके साथ-साथ जेल प्रशासन के द्वारा जेल के अंदर बंद कैदियों के लिए आज विशेष रूप से खाने की व्यवस्था भी की गई है।
(झांसी से IBC24 मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट)