गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये बड़ा कदम, अस्पतालों में इलाज समेत इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

Health department took this big step for pregnant women, these facilities including treatment in hospitals will be benefited

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 08:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Health department took this big step for pregnant women: भोपाल : मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा फैसला। गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर उचित देखभाल मिल सकें। इसके लिए अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत अब हाई रिस्क महिलाओं के हाथों में रेड बैंड पहनाए जा रहे हैं। जिससे कि ओपीडी में इलाज़ के लिए आई हाईरिस्क महिलाओं की पहचान आसानी से की जा सकें…।

यह भी पढ़े : चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन

प्रदेश में जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था

Health department took this big step for pregnant women: इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए भोपाल सीएमएचओ ने बताया कि हाई रिस्क महिलाओं के लिए आज से यह व्यवस्था शुरू की गई है। इन महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जाएंगी, पंजीकरण, जांच में, ओपीडी और यूएसजी सेवा में प्राथमिकता, प्रसव पीड़ा के समय लेबर रूम में विशेष देखभाल, रेफरल की स्थिति में 108 से सीधे जिला अस्पताल या फिर मेडिकल कॉलेज स्तर की संस्थाओं में रेफरल किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को यह समझाइश भी दी जा रही है कि जब भी वह अस्पताल चैक अप करवाने आएं तो बैंड पहनकर आएं। ताकि बिना वक्त गवाए जल्द से जल्द उन्हें बेहतर इलाज मिल सके।