भोपाल: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और कई जगहों पर ओले गिरे है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों का नुकसान हुआ है।
गुना, राजगढ़ और विदिशा में अतिवृष्टि से फसलों के ज्यादा नुकसान की जानकारी मिली है, जिसके बाद खुद मंत्री प्रद्युम्न सिंह गुना के बीनागंज चाचौड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को जल्द नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए।
Read More: कमलू पुनेम और मंगी पुनेम की कर दी गई है हत्या, बस्तर IG सुंदर राज पी ने दी जानकारी
इधर दतिया में बेमौसम बारिश से खरीद केंद्रों पर खुले में रखा सैंकड़ों क्विंटल धान भीग गया। किसान अब इस बात से चिंतित है कि इस धान को कहां बेचेंगे? सरकार के मंत्रियों का कहना है कि किसानों को घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार किसानों के साथ है।
Read More: कोरोना संक्रमण के चलते Global Inverters Meet 2022 स्थगित, 27 से 31 जनवरी तक थी प्रस्तावित
खुद सीएम शिवराज सिंह मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों को नुकसान के आकलन के निर्देश दिए गए है। इधर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवज़ा देने की मांग की है।