Hit And Run Case In Gwalior: फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला… पूर्व पार्षद की गाड़ी की टक्कर से मां बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Hit And Run Case In Gwalior: ग्वालियर में देर रात एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार को टककर मार दी। इस मां और बेटी की मौत हो गई है।

Hit And Run Case In Gwalior/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में देर रात एक तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टककर मार दी।
  • इस मां और बेटी की मौत हो गई है।
  • हादसे में महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ग्वालियर: Hit And Run Case In Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बेटे के साथ सवार मां और बेटी की मौत हो गई है। जबकि बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों के शवों को डेड हाउस पहुंचा कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थार जीप पूर्व पार्षद चंदन राय की बताई जा रही है। घटना बीती रात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोतीझील बदनापुरा रोड की है।

यह भी पढ़ें: Shivraj Singh Chauhan in Yoga Day: योग ने दी मामा शिवराज को नई जिंदगी.. सुनाया एक्सीडेंट के बाद का भयावह किस्सा, आज किया योगाभ्यास

कैसे हुआ हादसा

Hit And Run Case In Gwalior:  दअरसल निम्बाजी की खोह निवासी सोनू उर्फ़ संजय कुशवाह अपनी बहन गौरी और मां गौरा कुशवाह के साथ सौजना तिघरा गांव निवासी अपने मामा के घर जा रहा था। तभी मोतीझील की ओर से आ रही थार के चालक ने तेज रफ्तार में आते हुए पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर इतनी तेज लगी कि बाइक सवार तीनों हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सिर में गंभीर चोट लगने से गौरा देवी और उसकी बेटी गौरी की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Jodhpur Live Suicide Video: सुसाइड से पहले मां को किया वीडियो कॉल, फिर आंखों के सामने ही फंदे पर लटका, इस वजह से मौत को लगाया गले 

पुलिस ने शुरू की जांच

Hit And Run Case In Gwalior:  घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारकर भागी थार जीप का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके पड़ोस के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। उन्हें आशंका है कि उनके द्वारा ही यह घटना कराई गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।