Old Age Pension: बुजुर्गों को मिलेगी एक हजार रुपए पेंशन, गृहमंत्री ने किया ‘वृद्धावस्था पेंशन’ का ऐलान

Old Age Pension : बुजुर्गों को मिलेगी एक हजार रुपए पेंशन, गृहमंत्री ने किया 'वृद्धावस्था पेंशन' का ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 01:19 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 01:19 PM IST

भोपाल। old age pension : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में अब बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन में एक हजार रूपये की राशि मिलेगी। उन्होंने दतिया में विभिन्न ग्रामों की विकास यात्रा में जनता को सौगातें दीं। उन्होंने कहा है कि विकास यात्रा का जगह-जगह पुष्प-वर्षा कर जनता ने स्वागत किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा गाँवों में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन के साथ आमजन से निरंतर संवाद कर शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत भी करा रहे हैं।

Read More : 11वीं की छात्रा के साथ ‘गंदा काम’ करते थे भाई और पिता, नाबालिग ने प्रिंसिपल और शिक्षकों से..

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा सोमवार को ग्राम जखोरिया, नयागाँव, गोविंदपुर, रामसागर, खैरी, मकौनी, राजापुर और खटौला में विकास यात्रा में जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने यात्रा में सोमवार को एक करोड़ 23 लाख 19 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 28 लाख 89 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

Read More : Gajlaxmi Rajyog 2023: होली के बाद चमक जाएगी इन तीन राशियों की किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल

हितग्राहियों को दी आवास की चाबियाँ

old age pension : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा गत दिवस दतिया के वार्ड क्रमांक-21 और 23 की नगर विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के 6 हितग्राही लाभान्वित हुए। डॉ. मिश्रा ने हितग्राहियों को पक्के आवासों की चाबियाँ सौंपी। यात्रा में प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सेना, अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी साथ रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें