MLA staged a sit-in
MLA staged a sit-in: नर्मदापुरम। विद्युत विभाग की मनमानी से आमजन तो दूर विधायक भी असंतुष्ट हैं। इस समस्या को लेकर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने आज विद्युत विभाग कार्यालय में धरना दिया। करीब 2 घंटा प्रदर्शन विधायक की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान विभाग सहित प्रशासन के अधिकारियों से विधायक की चर्चा हुई। जिसके बाद धरना समाप्त किया।
ये भी पढ़ें- शर्मनाकः बेटे के सामने मां से छेड़खानी, विरोध करने पर मनचले ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका
MLA staged a sit-in: विद्युत विभाग की मनमर्जी और विद्युत बिजली बिलों, टेंपरिंग सहित उपभोक्ताओं से अभद्रता करने को लेकर विधायक सीतासरन शर्मा ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी। जिसके बाद आज रसूलिया स्थित एमपीईबी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में करीब 200 लोगों के साथ धरना प्रदर्शन दिया। विधायक के मुताबिक अधिकारियों की मनमानी टेंपरिग जैसी समस्या और दो-दो लाख रुपए के मनमर्जी तरीके से उपभोकता से वसूले जाने को लेकर पहले भी बात की गई थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेल में बंद है बेटा, छुड़ाने के लिए बुजुर्ग मां-बाप ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, लेकिन…
MLA staged a sit-in: समस्या का समाधान नहीं होने के कारण विधायक को खिद सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। वही विधायक सीताशरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्या बड़ी थी। सोशल मीडिया में डाले समाचार को देखते हुए लोग आज इकट्ठा हुए। जीएम एमपीईबी ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की मनमानी सहित वसूली और अन्य मामलों को लेकर विधायक से चर्चा हुई है इन समस्याओं का हल निकाला जाएगा।