Reported By: Brijesh jain
,Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
भोपाल : Businessman Committed Suicide In Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक होटल के मालिक ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर के सामने आते ही पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गई और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। DCP रियाज इकबाल भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं।
Businessman Committed Suicide In Bhopal : मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल मालिक और बड़े बिजनसमैन ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश उनके घर के कमरे में खून से लथपथ हालत में मिली। इस घटना की जानकारी मिलते ही श्यामला हिल्स थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद DCP रियाज इकबाल भी मौके पर पहुंचे। इसी के साथ ही शव वाहन भी उनके घर पहुंच चुका है।
Businessman Committed Suicide In Bhopal : वहीं दूसरी तरफ होटल मालिक की मौत के बाद उनकी पत्नी की तबियत ख़राब हो गई है। उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को घर बुलाया गया हैं. इस मामले में कुछ भी बयान देने से DCP ने मना कर दिया है। इस खबर के आने के बाद से ही भोपाल के कई प्रतिष्ठित उद्योगपति उनके घर पहुंच रहे हैं।