‘पीछे से चला था बल्ला, नहीं पता किसने मारा’ अपने बयान से पलटा निगम कर्मी, MLA आकाश विजयवर्गीय को मिली राहत

MLA आकाश विजयवर्गीय को मिली राहत! 'i don't know Who Hit Me' MLA Akash Vijayvargiya got relief from bat scandal

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 11:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

इंदौर: MLA Akash Vijayvargiya बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को बल्ला कांड में बड़ी राहत मिली है साल 2019 में हुई इस घटना में विधायक को क्लीन चिट मिल गई है। इस घटना में शिकायत दर्ज कराने वाले निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस ने बयान दर्ज कराया और कहा कि बल्ला किसने मारा था, ये पता नहीं, क्योंकि बल्ला पीछे से चला था, उन्होंने आकाश को बल्ला मारते नहीं देखा था।

Read More: बायो CNG प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में ही गायब है विभाग के मंत्री का नाम, शुरू हुई सियासत

MLA Akash Vijayvargiya दरअसल इंदौर के गंजी कंपाउंड में एक जर्जर भवन को ढहाने की मुहिम के दौरान आकाश विजयवर्गीय का निगम अधिकारियों से विवाद हो गया था। आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस को क्रिकेट बैट से मारा था। इस मामले में 26 जून 2019 को आकाश की गिरफ्तारी भी हुई थी।

Read More: ‘स्वच्छता के काम में जो भी बाधा डाले उसे जिंदा रहने का अधिकार नहीं’ सांसद जर्नादन मिश्रा का बेतुका बयान

मामला कोर्ट में चल रहा था, अब धीरेंद्र अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय के हाथ में बल्ला देख उन्होंने रिपोर्ट में उनका नाम लिखवा दिया था,हालांकि अब कोर्ट इस मामले में 25 फरवरी को सुनवाई करेगी।

Read More: ‘मेट्रो सिटी के लिए उड़ान और अन्य सुविधा बढ़ाने की मांग’ नेता प्रतिपक्ष के पत्र का केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया जवाब