भोपाल। यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में सीहोर जिले की प्रिया जाट भी शामिल है।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की प्रतिभाशाली छात्रा प्रिया जाट ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर शानदार सफलता हासिल की है। गणेश जाट की पुत्री प्रिया ने तरूण पुष्प हायर सेकेंडरी स्कूल, सीहोर से कॉमर्स विषय में अध्ययन करते हुए 500 में से 479 अंक प्राप्त किए। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। प्रिया की सफलता यह साबित करती है कि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कठिनाइयां भी राह नहीं रोक सकतीं। उनकी लगन और अनुशासन आज छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।