‘लाइसेंस नहीं दिखाऊंगा.. DFO और SDM से कर लों’… लकड़ी मिल में वन विभाग ने दी दबिश तो तिलमिलाएं नेताजी, वनकर्मियों को दी धमकी

If the forest department raided the wood mill, Netaji stunned

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 12:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

कटनीः मध्यप्रदेश के कटनी में BJP नेता चमनलाल आनंद की लकड़ी मिल में वन विभाग ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान चमनलाल आनंद का वनकर्मियों को धमकाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कह रहे हैं कि वो लाइलेंस नहीं दिखाएंगे..बात करना है तो DFO और SDM से कर लो।

Read more : बीच सड़क पर नशे में धुत ऐसी हरकत कर रही थी महिला, देखकर आप भी शर्म से बंद कर लेंगे अपनी आंखें 

दरअसल, वन विभाग की 25 सदस्यी टीम पंजाब सॉ मिल पहुंचकर लकड़ियों का सत्पापन कर रही थी। लेकिन चमनलाल आनंद लगातार उन्हें काम करने से रोकते रहे। वहीं, चमनलाल आनंद ने विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई के दौरान बगैर इंट्री वाली लकड़ियां भी जब्त की गई हैं।