कटनीः मध्यप्रदेश के कटनी में BJP नेता चमनलाल आनंद की लकड़ी मिल में वन विभाग ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान चमनलाल आनंद का वनकर्मियों को धमकाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कह रहे हैं कि वो लाइलेंस नहीं दिखाएंगे..बात करना है तो DFO और SDM से कर लो।
दरअसल, वन विभाग की 25 सदस्यी टीम पंजाब सॉ मिल पहुंचकर लकड़ियों का सत्पापन कर रही थी। लेकिन चमनलाल आनंद लगातार उन्हें काम करने से रोकते रहे। वहीं, चमनलाल आनंद ने विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई के दौरान बगैर इंट्री वाली लकड़ियां भी जब्त की गई हैं।