Indore Couple Missing Case: शिलांग कपल मिसिंग मामले में बड़ा अपडेट, खाई में मिला राजा रघुवंशी का शव, पत्नी की तलाश जारी

Indore Couple Missing Case: शिलांग कपल मिसिंग मामले में बड़ा अपडेट, खाई में मिला राजा रघुवंशी का शव, पत्नी की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 04:48 PM IST

Godavari River Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • शिलांग में लापता राजा रघुवंशी का मिला शव।
  • इंदौर में भाई सूरज रघुवंशी सूरज रघुवंशी ने की भाई के शव मिलने की पुष्टि।
  • मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख।

इंदौर। Indore Couple Missing Case:  हनीमून के लिए शिलांग घूमने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा और सोनम रघुवंशी से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजा रघुवंशी का शव मिला है। जिसकी पुष्टी भाई सूरज रघुवंशी ने की है। उसने बताया कि, हाथ पर राजा लिखा था जिस देखकर शव की पहचान हुई है। जबकि, सोनम रघुवंशी की तलाश अभी भी जारी है।

Read More: Dhirendra Shastri CG Visit: ‘सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर जशपुर में’.. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- चर्च के सामने करेंगे कथा

वहीं इस मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक ट्वीट सामने आया है,जिसमें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है। विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे।

Read More: Pakistani Maulana video: पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो शेयर करने पर मौलाना के खिलाफ FIR, उज्जैन में पुलिस दबिश के दौरान फरार

Indore Couple Missing Case:  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि, राजा की पार्थिव देह मिली है। यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।