Boy Commits Suicide: गले में फंसाया फंदा, फिर टिका दी तलवार…लाइव वीडियो में गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा कि बॉयफ्रेंड ने कर ली खुदकुशी, वीडियो देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में 22 वर्षीय युवक अभिषेक प्रजापत की दो दिन पहले हुई आत्महत्या का मामला अब एक नए और चौकाने वाले मोड़ पर पहुंच गया है।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 02:15 PM IST

indore news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में 22 साल के अभिषेक प्रजापत ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
  • मृतक के मोबाइल से पुलिस को वीडियो कॉल मिला ।
  • वीडियो कॉल में युवती खुद को नुकसान पहुँचाने की धमकी देती नजर आई।

Boy Commits Suicide: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में 22 वर्षीय युवक अभिषेक प्रजापत की दो दिन पहले हुई आत्महत्या का मामला अब एक नए और चौकाने वाले मोड़ पर पहुंच गया है। शिवाजी नगर निवासी अभिषेक नाम के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, लेकिन उसके मोबाइल से पुलिस को जो वीडियो कॉल मिली, उसने पूरे मामले को गंभीर और विवादित बना दिया है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि अभिषेक की प्रेमिका खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देती नजर आ रही है।

वीडियो कॉल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Boy Commits Suicide: वीडियो कॉल में देखा गया कि, युवती पंखे पर लगे फंदे को अपने गले पर डालने की कोशिश कर रही है, वहीं अभिषेक लगातार उसे ऐसा कदम उठाने से रोकने की कोशिश कर रहा है। अभिषेक युवती को बार-बार समझाइश देते हुए कहते हैं कि ऐसा कदम न उठाए और अपने जीवन को खतरे में न डाले। यह वीडियो सामने आने के बाद मामले में युवती की भूमिका स्पष्ट रूप से उजागर हो गई है, और पुलिस अब युवती की पहचान कर उसे मामले में शामिल करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।

मृतक के मोबाइल की गहन जांच शुरू

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि वीडियो के अलावा और कौन-कौन से मैसेज, कॉल, सोशल मीडिया चैट या अन्य डिजिटल साक्ष्य इस मामले से जुड़े हो सकते हैं। अभिषेक के परिवार और परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं ताकि आत्महत्या के पीछे के सभी पहलुओं का पता चल सके और युवती की भूमिका को समझा जा सके।

अभिषेक के भाई का भी वीडियो आया सामने

Boy Commits Suicide: इस बीच, अभिषेक के भाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह युवती पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में भाई का कहना है कि युवती द्वारा लगातार की गई धमकियों और प्रताड़ना की वजह से अभिषेक तनाव में था, और यही परिस्थितियां उसकी आत्महत्या की प्रमुख वजह बन सकती हैं। यह मामला अब इंदौर में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में चिंता और संवेदनशीलता बढ़ा दी है।

सोशल मीडिया पर फैला वीडियो

मामले ने सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया दोनों में सनसनी फैला दी है। लोग इस घटना को युवा मानसिक स्वास्थ्य, ऑनलाइन धमकियों और व्यक्तिगत संबंधों के दबाव के संदर्भ में गंभीर मुद्दा बता रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-