Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
इंदौर। Indore Road Accident: मध्यप्रदेश के इंदौर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही। जहां बायपास के देव गुराडिया फ्लाई ओवर के नजदीक एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक तेज़ रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली के अनुसार, कंटेनर में खाद लदी हुई थी और वह भोपाल की ओर जा रहा था। बायपास पर अचानक कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डिवाइडर पार कर कूदकर दूसरी साइड आ गई। इस दौरान सामने से आ रही बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गए। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बायपास पर ई किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
Indore Road Accident: वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही कनाडिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। कंटेनर को हटाने के लिए तीन क्रेन और एक जेसीबी मशीन की मदद ली गई। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की सहायता करने में तत्परता दिखाई और उन्हें नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।