Indore Fire News
Indore Fire News : इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एबी रोड के पलासिया क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सभी कर्मचारिया चीखते हुए मदद की गुहार लगाने लगे। जिसके बाद मौके पर SDERF की टीम पहुंची।
Indore Fire News : बता दें कि बिल्डिंग के अंदर करीब 15 लोगों के फंसे होने की खबर थी जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मशक्कत कर रहे हैं। इस बिल्डिंग में कई फाइनेंशियल और निजी कंपनियों के आफिस भी हैं। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे।