Honey Singh Indore Concert: हनी सिंह के कॉन्सर्ट मामले में हाईकोर्ट ने निगम की कार्रवाई को माना सही, दिए 5-5 लाख रुपए जमा करवाने के निर्देश

Honey Singh Indore Concert: हनी सिंह के कॉन्सर्ट मामले में हाईकोर्ट ने निगम की कार्रवाई को माना सही, दिए 5-5 लाख रुपए जमा करवाने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 07:59 PM IST

Honey Singh Indore Concert। Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हनी सिंह के कॉन्सर्ट के आयोजकों को कोर्ट से नहीं मिली राहत
  • हाइकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कारवाई को माना सही
  • कंसर्ट आयोजित करवाने वाली 3 कंपनियों को पांच पांच लाख रुपए सशर्त जमा करवाने के दिए निर्देश

इंदौर। Honey Singh Indore Concert: बीते दिनों शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में मशहूर रैपर हनी सिंह का शो हुआ था। जिस पर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपये टैक्स मांगा था, जो उन्होंने जमा नहीं कराया, इसके बाद कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत नगर निगम टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर एलईडी समेत करीब एक करोड़ रुपये का सामान जब्त कर लिया। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट ने निर्देश जारी किया है।

Read More: Today News and LIVE Update 12 March: सीएम विष्णुदेव साय के आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक.. मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं अगुवाई

बता दें कि, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई को पूरी तरह से उचित ठहराया है। कोर्ट ने कंसर्ट आयोजित करने वाली तीन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक पांच-पांच लाख रुपये सशर्त जमा करें।

Read More: Jhanak Written Update 12 March: घर छोड़कर जाएगी झनक, तो सृष्टि और अर्शी के बीच होगी तीखी बहस, जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड

Honey Singh Indore Concert: इसके साथ ही, आयोजकों को एक सप्ताह के भीतर कार्यक्रम की ऑडिट रिपोर्ट भी जमा करवाने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम ने हनी सिंह के शो के अगले ही दिन कार्यक्रम से संबंधित सामान जब्त कर लिया था।

हनी सिंह कॉन्सर्ट केस में इंदौर नगर निगम ने क्या कार्रवाई की थी?

इंदौर नगर निगम ने 50 लाख रुपये टैक्स नहीं जमा करने पर कार्यक्रम स्थल से एलईडी समेत करीब एक करोड़ रुपये का सामान जब्त कर लिया था।

हाईकोर्ट ने हनी सिंह कॉन्सर्ट केस में क्या फैसला सुनाया?

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को उचित ठहराते हुए आयोजक कंपनियों को पांच-पांच लाख रुपये सशर्त जमा करने का आदेश दिया है।

हनी सिंह कॉन्सर्ट केस में आयोजकों को क्या करने का निर्देश दिया गया है?

कोर्ट ने आयोजकों को एक सप्ताह के भीतर कार्यक्रम की ऑडिट रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

हनी सिंह के शो में कितना टैक्स बकाया था?

आयोजकों को 50 लाख रुपये टैक्स जमा करना था, जिसे न भरने के कारण नगर निगम ने कार्रवाई की थी।