Lucknow News/ Image Credit: File Photo
Indore to Bhubaneswar Indigo Flight: इंदौर। इंदौर से भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6332 टेक ऑफ से पहले ही रनवे से वापस लौट आई।प्लेन में तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने प्लेन टेक ऑफ नहीं की। इसके बाद विमान को रनवे से वापस टैक्सी कर टर्मिनल पर लाया गया।
बता दें कि, फ्लाइट इंदौर से 9 बजे टेक ऑफ कर 10:55 पर भुवनेश्वर पहुंचने वाली थी। लेकिन, उड़ान की तैयारी के दौरान पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ और रनवे से ही उसे वापस टर्मिनल पर लाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे। विमान करीब ढाई घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा। इस दौरान सभी यात्री विमान में ही बैठे रहे। हालांकि, सुधार के बाद विमान इंदौर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया है।