India News Today 31 March Live Update
Indore Accident: इंदौर हादसे में प्रशासन लगातार बचाव और राहत कार्य जारी रखे हुए हैं। वही दूसरी तरफ रेस्क्यू की टीम भी मलबे में दबे लोगो की खोजबीन में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक और लाश बरामद किया हैं। इस तरह अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 14 तक जा पहुंची हैं। यह लाश महिला की हैं।
दूसरी तरह पूरे मामले पर मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान भी सामने आया हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही हैं। ठाकुर ने कहा की नोटिस जारी करने की जानकारी लगी है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसकी भी जांच होगी। मंत्री ने दो टूक कहा की लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Indore Accident: बता दे की आज सुबहब इंदौर में रामनवमी के आयोजन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया था। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 50 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे थे। हादसे में अब तक 14 लोगों के शव बरामद किये जा चुके है। बताया जा रहा है की स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की भयावहता देखकर लग रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।