Indore AIrport News: फर्जी टिकट के जरिए इंदौर से जम्मू-कश्मीर जानें की कोशिश.. दो शख्स हिरासत में

पहले गेट नम्बर 1 से एंट्री की और गेट पर मौजूद सीआरपीएफ जवानों को मोबाइल में ई टिकट दिखाया। इसके साथ दोनों आसानी से एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो गए।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 05:48 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 05:48 PM IST

Indore AIrport Latest News

इंदौर: देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर धार के रहने वाले दो व्यक्तियों को फर्जी टिकट से इंदौर से जम्मू जाने के पहले गिरफ्तार किया गया है। दोनों यात्री द्वारा एक फर्जी टिकट बनाकर इंदौर एयरपोर्ट के गेट नम्बर एक से अंदर दाखिल हुए थे। दोनों ही शख्स गेट पर मौजूद CRPF के जवानों को ई टिकट दिखाया लेकिन काउन्टर से उन्हें टिकट सही नही होने पर बाहर भेज दिया गया।

Great Chhattisgarh Marathon: मैराथन के दौरान धावक की मौत.. दौड़ते हुए गिरा नीचे फिर बेसुध.. राखी थाने का मामला

मामले को संदिध देखते हुए तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी गई। एयरपोर्ट से बाहर आने से पहले सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें हिरासत में लेकर तुरंत थाने को सूचित किया। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार आकर आगे की जानकरी जुटाई गई।

PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में दिलचस्प वाकया.. काफिले को चीरती हुई तेजी से निकली एम्बुलेंस और फिर..

एरोड्रम जोन के एडीसीपी के मुताबिक घटना 15 दिसम्बर की सुबह की बताई जा रही है। जब इंदौर से जम्मू जाने वाली फ्लाइट का ई-टिकट लेकर धार के रहने वाले अभिषेक कनेरिया और उसके एक अन्य साथियों को पकड़ा गया है। दोनों के पास एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट थी। उन्होंने पहले गेट नम्बर 1 से एंट्री की और गेट पर मौजूद सीआरपीएफ जवानों को मोबाइल में ई टिकट दिखाया। इसके साथ दोनों आसानी से एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो गए। काउंटर पर जब उनके टिकट का मिलान किया गया तो वो फर्जी थे। जिसके बाद प्रबंधन को सूचना के बाद दोनों को हिरासत मे लेकर उन्हें थाने को सौंप दिया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp