Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore Crime News/Image source: IBC24
इंदौर: Indore Crime News: शहर में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) और एक बलेनो कार जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पीयूष चौहान (20 वर्ष), निवासी पटाया स्पा सेंटर, इंडस्ट्री हाउस, इंदौर और सत्यम जैन (26 वर्ष), निवासी नैरीमल पॉइंट, इंदौर के रूप में हुई है।
Indore Crime News: पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से ड्रग्स की बुकिंग लेते थे और मुख्यतः शनिवार व रविवार को शहर में कार से डिलीवरी करते थे। पेमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल थी, जिसे वे यूपीआई (UPI) के माध्यम से लेते थे ताकि ट्रेस न हो सकें। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध हालत में एमआर-4 रोड पर भंडारी ब्रिज के नीचे एक कार में मौजूद हैं।
Read More : समोसे की दुकान में युवती से गैंगरेप, पिता को टिफिन देने जा रही थी फिर… अब सलाखों के पीछे आरोपी
Indore Crime News: सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे एमडी ड्रग्स को सस्ते दामों पर खरीदकर शहर में नशे के आदी युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचते थे। उनका उद्देश्य अधिक से अधिक मुनाफा कमाना था, और इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक नेटवर्क तैयार कर रखा था।