Indore Crime News: व्हाट्सएप से बुकिंग, कार से डिलीवरी! ड्रग्स की डीलिंग का हाईटेक तरीका बेनकाब, स्पा सेंटर से ड्रग्स तस्करी तक चलता था कारोबार

Indore Crime News: व्हाट्सएप से बुकिंग, कार से डिलीवरी! ड्रग्स की डीलिंग का हाईटेक तरीका बेनकाब, क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों दबोचा

  • Reported By: Ravi Sisodiya

    ,
  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 07:30 PM IST

Indore Crime News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई,
  • 11.52 ग्राम MD ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,
  • व्हाट्सएप-यूपीआई से चलता था कारोबार,

इंदौर: Indore Crime News:  शहर में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) और एक बलेनो कार जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पीयूष चौहान (20 वर्ष), निवासी पटाया स्पा सेंटर, इंडस्ट्री हाउस, इंदौर और सत्यम जैन (26 वर्ष), निवासी नैरीमल पॉइंट, इंदौर के रूप में हुई है।

Read More : 650 रुपए की दवा और चमत्कारी इलाज का दावा! कंबल वाले बाबा के शिविर में मचा हड़कंप, अव्यवस्थाओं से हादसे का खतरा

Indore Crime News:  पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से ड्रग्स की बुकिंग लेते थे और मुख्यतः शनिवार व रविवार को शहर में कार से डिलीवरी करते थे। पेमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल थी, जिसे वे यूपीआई (UPI) के माध्यम से लेते थे ताकि ट्रेस न हो सकें। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध हालत में एमआर-4 रोड पर भंडारी ब्रिज के नीचे एक कार में मौजूद हैं।

Read More : समोसे की दुकान में युवती से गैंगरेप, पिता को टिफिन देने जा रही थी फिर… अब सलाखों के पीछे आरोपी

Indore Crime News:  सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे एमडी ड्रग्स को सस्ते दामों पर खरीदकर शहर में नशे के आदी युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचते थे। उनका उद्देश्य अधिक से अधिक मुनाफा कमाना था, और इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक नेटवर्क तैयार कर रखा था।

इंदौर में पकड़े गए MD ड्रग्स तस्करों के नाम क्या हैं?

"इंदौर ड्रग्स तस्कर" पीयूष चौहान और सत्यम जैन हैं, जो शहर में नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे।

इंदौर ड्रग्स केस में कौन-सा मादक पदार्थ जब्त किया गया है?

"इंदौर ड्रग्स केस" में 11.52 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की गई है, जो एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ है।

इंदौर में ड्रग्स की डिलीवरी कैसे की जा रही थी?

"इंदौर ड्रग्स डिलीवरी" व्हाट्सएप पर ऑर्डर लेकर, कार से शनिवार-रविवार को की जाती थी और पेमेंट यूपीआई से लिया जाता था।

इंदौर ड्रग्स तस्करी में क्राइम ब्रांच ने कहां से गिरफ्तार किया?

"इंदौर क्राइम ब्रांच ने MR4 रोड पर भंडारी ब्रिज" के नीचे चेकिंग के दौरान ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया।

इंदौर ड्रग्स केस में किस कानून के तहत कार्रवाई की गई?

"इंदौर ड्रग्स केस" में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।