Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore Crime News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Crime News: इंदौर में रविवार रात करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हैप्पी पंजाबी उर्फ़ इरफ़ान अली नाम के युवक को पकड़कर विजयनगर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी पर एक युवती से दुष्कर्म करने, अपने दोस्तों से गैंगरेप कराने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने, मवेशी का मांस खिलाने, ब्लैकमेल करने और क्लबों में ड्रग्स सप्लाई करने जैसे संगीन आरोप लगे हैं।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं को रविवार देर रात बायपास के पास लव जिहाद के आरोपी, ड्रग्स का नेटवर्क चलाने वाले और देवास ज़िले से जिलाबदर हैप्पी पंजाबी उर्फ़ इरफ़ान की लोकेशन मिली थी। करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ने पर इरफ़ान ने हंगामा किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान थाने में 21 वर्षीय पीड़िता भी पहुँची, जिसने उसके खिलाफ़ दिल दहला देने वाले खुलासे किए। युवती ने बताया कि साल 2023 में नौकरी की तलाश के दौरान वह इरफ़ान के संपर्क में आई, जिसने फ़र्ज़ी नाम से दोस्ती की। उसने होटल में बुलाकर नशे की सिगरेट दी और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया।
Indore Crime News: आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और अपने दोस्तों जावेद और मोमिन से भी दुष्कर्म कराया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने देवास में अपने घर ले जाकर मवेशी का मांस खिलाया, सिगरेट से जलाया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने इरफ़ान अली के खिलाफ़ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन और ड्रग्स तस्करी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।