Indore Digital Payment Fraud: पहले पहुंचते थे दुकान.. QR कोड स्कैन करते ही निकाल लेते थे पैसे, पुलिस के हत्थे चढ़े ठगों ने ठगी की तरीके का खुद किया खुलासा

फर्जी फोन पे ऐप से धोखाधड़ी, सावधान रहें...Indore Digital Payment Fraud: Fraud through fake Phone Pay app, be careful...Police caught two

Indore Digital Payment Fraud: पहले पहुंचते थे दुकान.. QR कोड स्कैन करते ही निकाल लेते थे पैसे, पुलिस के हत्थे चढ़े ठगों ने ठगी की तरीके का खुद किया खुलासा

Indore Digital Payment Fraud


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: June 8, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: June 8, 2025 4:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नकली PhonePe ऐप से ठगी का मामला,
  • ठगी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार,
  • कनाडिया पुलिस ने 25 से अधिक मामलों का किया खुलासा

इंदौर: Indore Digital Payment Fraud:  कनाडिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली PhonePe एप्लिकेशन के जरिए अब तक 25 से अधिक लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा चुके हैं। आरोपी विशेष रूप से पेट्रोल पंप, भीड़-भाड़ वाली दुकानों और बुजुर्ग व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते थे।

Read More : Jashpur Bike Stunt Video: छत्तीसगढ़ में मौत से खेलते बाइकर्स! हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने उतारी सारी हवा

Indore Digital Payment Fraud:  आरोपियों की पहचान सुरेश परमार और धीरज गोयल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों नकली PhonePe ऐप का इस्तेमाल कर नकद लेनदेन करते थे। जब भी कोई व्यापारी या कर्मचारी उनसे पैसे लेने के बदले नकद देता तो ये लोग फर्जी ट्रांजैक्शन स्क्रीन दिखाकर वहां से रफूचक्कर हो जाते। मामला तब उजागर हुआ जब एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कर्मचारी ने बताया कि आरोपी मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर उससे 6000 रुपए का नकद लेन-देन कर गए लेकिन बाद में पता चला कि ट्रांजैक्शन फर्जी था और उसके खाते में कोई रकम नहीं आई। जब कर्मचारी ने अपने साथी से इस बात का जिक्र किया तो उसने भी ऐसी ही ठगी की बात बताई।

 ⁠

Read More : Janjgir-champa News: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, CCTV से पकड़े गए 5 आरोपी, 24 घंटे में पुलिस का बड़ा खुलासा

Indore Digital Payment Fraud:  पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और जब उनके मोबाइल की जांच की गई तो उसमें Telegram से डाउनलोड की गई एक नकली PhonePe ऐप पाई गई। यह ऐप हूबहू असली ऐप की तरह दिखती थी, जिसमें ट्रांजैक्शन स्कैनर, नाम, और अन्य विवरण असली जैसे नजर आते हैं लेकिन असल में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं होता। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने इस तरीके से अब तक 25 से अधिक स्थानों पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। उनका मुख्य निशाना वे लोग होते थे जो डिजिटल पेमेंट के भरोसे पर तुरंत नकद दे देते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।