Reported By: Anshul Mukati
,Indore E Cigarette Fraud | Image Source | Symbolic
इंदौर: Indore E Cigarette Fraud: इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद दुकानों पर ई-सिगरेट (Vape) की बिक्री पर कार्रवाई शुरू हुई लेकिन अब यह ऑनलाइन बिकने लगी है। सोशल मीडिया और कई वेबसाइट्स पर ई-सिगरेट की अवैध बिक्री हो रही है। इनमें से कई वेबसाइटें लोगों से पैसे लेकर गायब हो जाती हैं और खरीदारों को ठगी का शिकार बनाती हैं।
Indore E Cigarette Fraud: IBC24 के रिपोर्टर ने एक ऑनलाइन वेबसाइट से ई-सिगरेट खरीदने का प्रयास किया। रिपोर्टर ने जब www.vapeshopindore.org वेबसाइट से ऑर्डर किया, तो व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने संपर्क किया। व्यक्ति ने बताया कि पुलिस की सख्ती के कारण दुकान बंद हो गई है, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर उपलब्ध है। 2500 रुपये में ई-सिगरेट देने का दावा किया गया और एक QR कोड (विकास कुमार के नाम का) भेजा गया। बातचीत की रिकॉर्डिंग IBC24 के कैमरे में कैद कर ली गई।
Indore E Cigarette Fraud: कुछ दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने ई-सिगरेट बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे और ई-सिगरेट बरामद की गई थी। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बाद ऑनलाइन ठगी के नए तरीके सामने आए हैं। ऐसे अकाउंट्स और वेबसाइट्स पूरी तरह से साइबर फ्रॉड गैंग चला रही हैं, जो पैसा लेने के बाद नंबर बंद कर देती हैं। ई-सिगरेट खरीदना और बेचना दोनों ही अपराध हैं, इसलिए ठगी का शिकार होने के बावजूद लोग पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते।
Indore E Cigarette Fraud: किसी भी अनजान वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट से ई-सिगरेट या कोई अन्य अवैध उत्पाद न खरीदें। QR कोड या ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले सतर्क रहें।यदि ठगी का शिकार हों, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। पुलिस और प्रशासन इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है।