Indore Fake Police Arrest || Image- IBC24 News File
Indore Fake Police Arrest: इंदौर: गीताभवन चौराहे पर ट्रैफिक जवानों ने ड्यूटी के दौरान एक फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़कर संयोगितागंज थाने के सुपुर्द किया है। आरोपी की पहचान विवेक चौहान के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी विवेक चौहान ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर ट्रैफिक जवानों से बातचीत की थी। जवानों को उसके तौर-तरीकों पर शंका हुई, जिसके बाद पूछताछ की गई, तलाशी लेने पर उसके पास से नकली पुलिस पहचान पत्र और बैग में रखी पुलिस वर्दी बरामद हुई।
Indore Fake Police Arrest: मामले में संयोगितागंज थाना पुलिस ने आरोपी विवेक चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से इस तरह की हरकत कर रहा था और कहीं उसने पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी तो नहीं की।
▶️मध्यप्रदेश : इंदौर के गीताभवन चौराहे पर ट्रैफिक जवानों ने ड्यूटी के दौरान एक फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़कर संयोगितागंज थाने के सुपुर्द किया है।आरोपी की पहचान विवेक चौहान के रूप में हुई है।
▶️जानकारी के मुताबिक आरोपी विवेक चौहान ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर ट्रैफिक जवानों से… pic.twitter.com/cp8ZLK2DnD
— IBC24 News (@IBC24News) September 20, 2025