Indore news: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के ठिकानों पर लोकायुक्त का बड़ा छापा, बैंक लॉकर से मिला 886 ग्राम सोना

Indore news: लोकायुक्त को धर्मेंद्र भदौरिया के एक बैंक लॉकर से 886 ग्राम सोना मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 11:13 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 11:13 PM IST

Indore news

HIGHLIGHTS
  • धर्मेंद्र भदौरिया के एक बैंक लॉकर से 886 ग्राम सोना मिला
  • अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये
  • धर्मेंद्र भदौरिया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इंदौर: Indore news, रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते लोकायुक्त की टीम ने इंदौर में उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

लोकायुक्त को धर्मेंद्र भदौरिया के एक बैंक लॉकर से 886 ग्राम सोना मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही अब तक की जांच में भदौरिया की कुल चल-अचल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

Indore news, बताया जा रहा है कि यह सारी संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक है, जिसे ‘काली कमाई’ माना जा रहा है। लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, अभी तीन और बैंक लॉकर खोले जाने बाकी हैं, जिससे इस आंकड़े में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। जांच जारी है और लोकायुक्त की टीम संपत्ति के स्रोतों की गहन पड़ताल कर रही है।

read more:  Ambikapur news: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बिगड़े बोल, विधायक रामकुमार टोप्पो को कहा बंदर, बोले- सीतापुर में गलती से जीते टोप्पो

read more:  दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले व्यापारियों को 738 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड दिया