Indore Pub News: शहर का सबसे चर्चित पब सील! आधी रात सरेआम हो रहा है ये काम, प्रशासन ने दबिश देकर की कार्रवाई, मालिकों को भी दी चेतावनी

Indore Pub News: शहर का सबसे चर्चित पब सील! आधी रात सरेआम हो रहा है ये काम, प्रशासन ने दबिश देकर की कार्रवाई, मालिकों को भी दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:33 PM IST

Indore Pub News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रिहायशी इलाके में हंगामा
  • अंडर डॉग्स पब प्रशासन ने बंद किया
  • रातभर म्यूजिक से परेशान लोग

इंदौर: Indore Pub News: शहर के अंडर डॉग्स पब को तेज आवाज़ में म्यूज़िक चलाने की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। रिहायशी इलाके में स्थित इस पब के खिलाफ उस समय कार्रवाई की गई, जब आसपास के रहने वालों ने देर रात तक बज रहे जोर-शोर वाले म्यूज़िक को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

अंडर डॉग्स पब प्रशासन ने बंद किया (Indore pub noise complaint)

प्रशासन की टीम में पुलिस और अन्य अधिकारी शामिल थे। शिकायत मिलने पर टीम मौके पर पहुँची और पब पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद कर दिया। यह कार्रवाई उस पाबंदी और शहरी नियमों के तहत की गई, जिसे ध्वनि प्रदूषण और पब संचालन की समय सीमाओं को लेकर जारी किया गया था।

रातभर म्यूजिक से परेशान लोग (Indore pub closure)

Indore Pub News: इससे पहले भी शहर में ध्वनि प्रदूषण और देर रात तक पब-बार चलाने जैसे मामलों को लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई संचालक अभी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पब को तेज आवाज़ में म्यूज़िक चलाने पर क्यों सील किया गया?

पब को तेज आवाज़ में म्यूज़िक चलाने पर ध्वनि प्रदूषण और शहरी नियमों के उल्लंघन के कारण प्रशासन ने सील किया।

"ध्वनि प्रदूषण नियम" में पब संचालकों के लिए क्या सीमाएँ हैं?

ध्वनि प्रदूषण नियम के तहत पब-बार को रात के निश्चित समय के बाद म्यूज़िक तेज़ नहीं चलाना और शोर स्तर तय सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए।

शिकायत करने पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है?

शिकायत मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर जाकर जांच करती है और नियम उल्लंघन पाए जाने पर पब को सील या जुर्माना लगाया जा सकता है।