Indore School Bomb Threat। Photo Credit: IBC24
Indore School Bomb Threat: इंदौर। देश में इन दिनों लगातार स्कूलों से लेकर प्रसिद्ध स्थानों और स्टेशनों तो कभी ट्रेन या फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से ये धमकी दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबित, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल और तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इधर, सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने स्कूल छूटने से पहले ही दोनों स्कूलों को खाली करवाया है। वहीं, बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी दोनों स्कूलों में जांच करने पहुंच गई है।
इधर, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो कि एक ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिसमें कहा गया था कि स्कूल में हाईड्रोजन बम रखा गया है। यह घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब स्कूल खुल चुका था। इस घटना की वजह से स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों को कुरंत घर वापस भेजा गया और फिर पुविस की टीम जांच में जुट गई।