Publish Date - June 27, 2025 / 03:42 PM IST,
Updated On - June 27, 2025 / 03:42 PM IST
Indore Student Missing | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
इंदौर में 15 साल का छात्र लापता,
कोचिंग से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा,
पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश जारी,
इंदौर: Indore Student Missing: इंदौर में कोचिंग से घर निकले 15 वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। कोचिंग के लिए छात्र ने अपने पिता को फ़ोन कर बताया था कि वह घर के लिए निकल रहा है लेकिन वह घर नहीं पहुँचा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
Indore Student Missing: जब छात्र का कोई सुराग नहीं मिला तो सायोगितागंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। इंदौर निवासी कार्तिक यादव गीताभवन क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने जाता था। गुरुवार को कार्तिक ने अपने पिता को फ़ोन कर कहा कि वह कोचिंग से निकल रहा है लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुँचा।
Indore Student Missing: परिजनों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि वह कोचिंग से निकल चुका था। इसके बाद परिजन सायोगितागंज थाना पहुँचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और छात्र की तलाश जारी है।