Kerala Road Accident | Photo Credit: IBC24 File
Lokayukta Raid in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम इन दिनों एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ कनीराम मंडलोई के सहायक प्रबंधक के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है।
5 ठिकानों पर लोकायुक्त की सर्चिंग
दरअसल, सहायक प्रबंधक और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की लोकायुक्त में शिकायत हुई थी, जिसके बाद इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ पांच ठिकानों पर लोकायुक्त ने रेड मारी। छापेमार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस को कई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री मिली। फिलहाल लोकायुक्त की पांच अलग-अलग टीम एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है।
5 करोड़ 60 लाख की संपत्ति के दस्तावेज बरामद
बता दें कि, इंदौर के अलंकार पैलेस में भाई हेमराज के घर, धार में सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के बंगले, मानपुर में भांजे के फार्म हाउस सहित 5 ठिकानों पर लोकायुक्त की सर्चिंग चल रही है। वहीं, अभी तक हुई सर्चिंग के दौरान 5 करोड़ 60 लाख की संपत्ति के दस्तावेज लोकायुक्त ने बरामद की है।