Publish Date - February 16, 2025 / 01:20 PM IST,
Updated On - February 16, 2025 / 01:20 PM IST
MP Mayor Council Meeting | Image Source | IBC24
इंदौर : MP Mayor Council Meeting : मध्यप्रदेश महापौर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक 17 फरवरी को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न शहरों के 16 में से 14 महापौरों ने शामिल होने की सहमति दी है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस बैठक की मेजबानी करेंगे।
MP Mayor Council Meeting : इस बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव वर्चुअली करेंगे। इसके अलावा, सभी महापौर इंदौर के सफाई मॉडल का अध्ययन करेंगे और शहर की विशेषता माने जाने वाले छप्पन दुकान और सराफा बाजार की सैर भी करेंगे। इंदौर लगातार स्वच्छता में नंबर 1 शहर रहा है। शहर का सफाई मॉडल और शहरी विकास देशभर में मिसाल बन चुका है। इसीलिए अन्य नगर निगमों के महापौर इस मॉडल को समझने और इसे अपने शहरों में लागू करने के लिए इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।
MP Mayor Council Meeting : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स का विशेष ध्यान रखा गया है। शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा भी किया जाएगा ताकि अन्य महापौर इंदौर के विकास कार्यों को नजदीक से देख सकें। इंदौर, जो लगातार स्वच्छता में नंबर 1 बना हुआ है, अपने उन्नत सफाई मॉडल और शहरी विकास योजनाओं के कारण इस बैठक के लिए आदर्श स्थान बना है।