Reported By: Niharika sharma
,Indore News
इंदौर।Indore News: मध्यप्रदेस के इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। वहीं मंदिर से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जिसमें कहा गया कि खजराना मंदिर ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज को करोड़ का बिल थमाया है। ये बिल सुपर स्पेशियलिटी, एमटीएच अस्पताल और कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीजों के खाने का है। जिसमें कहा गया कि कई बार बिल भेजने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन भुगतान नहीं करता है।
Indore News:: दरअसल, चार साल पहले तत्कालीन कमिश्नर ने खजराना मंदिर प्रबंध समिति को खाना बनाने का ठेका दे दिया। तभी से मरीजों का खाना यही समिति बनाती है। लेकिन करीब 2 सालों से अस्पताल प्रबंधन ने भुगतान नहीं किया है जिस वजह से करबी 4.36 करोड़ रुपए बकाया है। वहीं खजराना मंदिर का कहना है कि कई बार बिल भेजने पर भी अस्पताल प्रबंधन ने भुगतान नहीं किया है। तो वहीं इस मामले में कॉलेज का कहना है कि बिल चुकाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग से बजट मांगा है।