Reported By: Ravi Sisodiya
,Shraddha Tiwari missing case
इंदौर: Shraddha Tiwari missing case, इंदौर में लापता युवती आयुषी उर्फ श्रद्धा तिवारी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। एमआईजी थाना पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आयुषी का सार्थक नाम के युवक से अफेयर था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सार्थक आयुषी के घर भी आया था, जिसकी जानकारी मकान मालिक ने परिवार को दी थी।
जानकारी के मुताबिक, परिवार को इस रिश्ते की जानकारी होने के बाद आयुषी का मोबाइल छीन लिया गया था, जिससे घर में विवाद हुआ। इसी नाराजगी में आयुषी घर छोड़कर चली गई। पुलिस का मानना है कि आयुषी के पास ज्यादा पैसे नहीं हैं और संभव है कि वह इंदौर में ही कहीं छिपी हो । एमआईजी थाना पुलिस ने आयुषी के दोस्तों से पूछताछ की है।
Shraddha Tiwari missing case, वहीं सार्थक से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। सार्थक ने पुलिस को बताया कि अब उनकी बातचीत काफी समय से बंद है। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने अपहरण की आशंका से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आयुषी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला है, जिसमें से एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। पुलिस इस सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
read more: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए स्टालिन, राहुल ने ‘गुजरात मॉडल’ को ‘वोट चोरी का मॉडल’ बताया