Today News and LIVE Update 31 Augast 2024
भोपाल: आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से पहले रेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब नागपुर तक चलेगी। इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाले इस ट्रेन की शुरुआत इसी साल 27 जून को हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
बेमेतरा में बड़ी संख्या में साधु संत आमरण अनशन पर बैठे, श्रीराम मंदिर जमीन के मामले ने पकड़ा जोर
गौरतलब है कि आम यात्रियों की मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-एक से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री के सामने वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर तक किये जाने का प्रस्ताव रखा था। वही अब रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है।
ट्रेन नंबर 20911 के तौर पर चलने वाली यह वंदे भारत हर दिन सुबह 6.30 में इंदौर जंक्शन से रवाना होती है। यह ट्रेन 7.15 में उज्जैन पहुँचती है। यह वंदे भारत तीन घंटे का सफर पूरा करते हुए 9.35 में भोपाल जंक्शन पहुंचती है।