शहर में रेस्टोरेंट व पब-बार अब इतने बजे तक होंगे बंद, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई…

Night culture will not stop in Indore city रेसीडेंसी कोठी में देर रात तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक चली।

शहर में रेस्टोरेंट व पब-बार अब इतने बजे तक होंगे बंद, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई…

Night culture will not stop in Indore city

Modified Date: August 22, 2023 / 07:12 am IST
Published Date: August 22, 2023 7:12 am IST

Night culture will not stop in Indore city: भोपाल। इंदौर शहर में नाइट कल्चर को लेकर रेसीडेंसी कोठी में देर रात तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक चली। इस बैठक में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव सहित कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर मौजूद रहें। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर बंद नहीं होगा। बल्कि देर रात तक खुले रहने वाले पब रेस्टोरेंट बंद होंगे।
अपराध नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सख्ती जरूर बढ़ाई जाएगी। हमें नाइट कल्चर और पब कल्चर में अंतर समझना होगा। इंदौर में कई पब हैं, शराब दुकानें हैं, रेस्त्रा हैं जो देर रात तक शराब परोसते हैं। इनकी वजह से अपराध बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करना होगा।

Read more: ‘महंगा लग रहा तो ना खाएं….’, जानिए पूर्व कृषि मंत्री ने क्यों कही ये बात… 

नाइट कल्चर कोई नया नहीं

महापौर भार्गव सोमवार की रात इंदौर में बढ़ते अपराधों को लेकर रेसीडेंसी कोठी में हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही। बैठक में संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। महापौर ने कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर नया नहीं है। दशकों से सराफा, राजवाड़ा क्षेत्र 24 घंटे खुला रहता आ रहा है। शहर 24 घंटे खुला रहे और पुलिस पूरी मुस्तैदी से इसकी सुरक्षा करती रहे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर इसकी वजह से शहर में अपराध बढ़ रहे हैं तो हमें अपराध नियंत्रित करने के बारे में सोचना ही होगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इंदौर स्टूडेंट हब है। नाइट कल्चर से शहर की अर्थव्यवस्था सुधर रही है। हमें ऐसी व्यवस्था करना है कि नाइट कल्चर पूरी तरह से सुरक्षित रहे। लोग बगैर किसी खौफ के बाजार में आ-जा सकें। मैंने इस संबंध में पत्र भी लिखा था। अगर इस पत्र के बाद पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी है तो यह अच्छी बात है।

Read more: मुख्यमंत्री आज सरगुजा संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, स्वामी आत्मानंद कॉलेज का भी लोकार्पण 

खुलेआम बिक रहा नशा

Night culture will not stop in Indore city: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर स्टूडेंट हब है। पुलिस को ड्रग्स पर सख्ती से काम करना होगा। खुलेआम बिकने वाले नशे से युवाओं को बचाना होगा। पुलिस सड़क पर नजर आए और गुंडे-बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में