Indore Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस, ADCP ने किया बड़ा खुलासा
Indore Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस, ADCP ने किया बड़ा खुलासा
Indore Raja Raghuvanshi Case/ Image Credit: IBC24
- इंदौर कपल मिसिंग मामले में ADCP क्राइम राजेश दंडोडिया का बयान।
- कहा- डीजीपी मध्यप्रदेश मेघालय डीजीपी के सम्पर्क में थे।
- 17 दिन बाद गाजीपुर से मिली सोनम रघुवंशी।
इंदौर। Indore Raja Raghuvanshi Case: इंदौर कपल मिसिंग मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गाजीपुर से पकड़ा है। वहीं इस मामले में ADCP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि, सोहरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद कल रात गाजीपुर से सोनम रघुवंशी को रिकवर किया गया । यह इंदौर पुलिस और मेघालय दोनों जॉइंट ऑपरेशन किया गया था। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आकाश, राज कुशवाह और विशाल चौहान हैं।
बता दें कि, इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए। जहां पहुंचने के 3 दिनों बाद ही ये कपल गायब हो गया। जिसके बाद 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की लाश शिलांग की घाटी में मिली थी। तो वहीं आज पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद को भी सागर के बसाहारी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी जानकारी मेघालय पुलिस ने दी। वहीं अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
Indore Raja Raghuvanshi Case: वहीं इस मामले में मेघालय के पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंगरांग ने बताया कि, इंदौर के लापता दंपत्ति के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति को यूपी से, दो अन्य को मध्य प्रदेश से और मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं मामले में बताया जा रहा है कि, सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी।

Facebook



