इंदौर: इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को विशेष सुरक्षा इंतज़ामों के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के सरकारी आवास में पेश किया गया।
Read More : Pendra Waterfall Accident: माई का मड़वा में दर्दनाक हादसा, जलप्रपात में फिसलने से रायपुर का CA स्टूडेंट की मौत, परिवार के साथ गया था घूमने
सुरक्षा कारणों के चलते आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं किया गया बल्कि उन्हें सीधे न्यायाधीश के रेजिडेंसी क्षेत्र स्थित बंगले पर ले जाया गया। वहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई और पुलिस को आरोपियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया ।
Read More : Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब तीनों आरोपियों को मेघालय के शिलांग शहर ले जाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इन्हें फ्लाइट से वहां ले जाया जाएगा। ट्रांजिट रिमांड के दौरान पुलिस हत्या से जुड़े सभी जरूरी सबूत इकट्ठा करने और घटनास्थल पर आरोपियों को ले जाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी।
"राजा रघुवंशी मर्डर केस" क्या है?
राजा रघुवंशी मर्डर केस एक हाई प्रोफाइल हत्या का मामला है जिसमें राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। मामले में साजिश रचने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
"राजा रघुवंशी मर्डर केस" में कितने आरोपी हैं और उनकी क्या भूमिका है?
अब तक तीन मुख्य आरोपी — राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत — को गिरफ्तार किया गया है। इन पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है।
"राजा रघुवंशी मर्डर केस" में पुलिस आरोपियों को मेघालय क्यों ले जा रही है?
पुलिस ट्रांजिट रिमांड के तहत आरोपियों को घटनास्थल यानी शिलांग (मेघालय) ले जाकर वहां से सबूत जुटाना चाहती है और जांच को आगे बढ़ाना चाहती है।
क्या "राजा रघुवंशी मर्डर केस" में CBI जांच की मांग की गई है?
इस मामले में अभी तक CBI जांच की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कुछ नेताओं और परिजनों द्वारा निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच की मांग की गई है।
"राजा रघुवंशी मर्डर केस" की सुनवाई कहाँ हो रही है?
सुरक्षा कारणों से फिलहाल सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के रेजिडेंसी स्थित सरकारी आवास पर की गई, लेकिन आगे की कानूनी प्रक्रिया नियमानुसार कोर्ट में होगी।