Indore Silent Attack Live Video : रिटायर्ड फौजी को आया साइलेंट अटैक.. हाथों में था तिरंगा, बच्चे बजाते रहे तालियां, देखें Video
Indore Silent Attack Live Video : अटैक के दौरान बलविंदर सिंह छाबड़ा देशभक्ति गीत पर छोटे बच्चों के सामने डांस कर रहे थे।
Indore Silent Attack Live Video
Indore Silent Attack Live Video : इंदौर। देशभर में हृदयघात से हो रही मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। हर दिन कहीं ना कही ऐसे घटनाएं सामने आ रही हैं जो आम लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है। ताजा मामला एमपी के इंदौर का हैं जहां एक रिटायर्ड सैनिक का निधन साइलेंट अटैक की वजह से हो गया। रिटायर्ड फौजी का नाम बलविंदर सिंह छाबड़ा हैं। हैरानी की बात यह हैं कि अटैक के दौरान बलविंदर सिंह छाबड़ा देशभक्ति गीत पर छोटे बच्चों के सामने डांस कर रहे थे। वहां मौजूद बच्चे भितलिया बजा रहे थे।

Facebook



