इंदौर: kafir ki ladki se sex karne se milti hai jannat अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कालीचरण महाराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कालीचरण महाराज ने लव जिहाद को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। कालीचरण महाराज ने कहा है कि लव जिहाद में फंसी युवतियों और महिलाओं पर इस्लामिक वशीकरण का प्रयोग होता है। कालिचरण महाराज के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
kafir ki ladki se sex karne se milti hai jannat कालीचरण महाराज के सामने आए वीडियो में आप सुन सकते हैं उन्होंने क्या कहा है। लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा है कि लव जिहाद में फंसी युवतियों और महिलाओं पर इस्लामिक वशीकरण का प्रयोग होता है। ऐसी युवतीं और महिलाओं को सुअर का दांत का पानी भिगो कर पिलाएं। सुअर के दांत का पानी पिलाने से जिहादियों के सारे टोने टोटके खत्म होते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि लव जिहाद करने वालों को काफिर की युवतियों से संबंध बनाने से जन्नत मिलती है ऐसा सिखाया जाता है। उन्होंने ये बातें लव जिहाद में फंसी युवतियों को बचाने में जुटे कार्यकर्ताओं से कही है।
Read More: समंदर किनारे हाथों में बोतल लिए एंजॉय करते नजर आए डॉ. गुलाटी, फैंस ने कमेंट कर कही ये बात
बता दें कि कुछ साल पहले रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। उन्होंने कहा, ‘इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था… उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को नमन करता हूं कि उन्होंने उस …. को मार डाला।’
भावसार समाज से आने वाले कालीचरण महाराज का असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है। एक साधारण परिवार में जन्में अभिजीत के पिताजी धनंजय सराग की अकोला के जयन चौक में मेडिकल शॉप है। 48 साल के कालीचरण महाराज की पढ़ाई शहर के पेठ इलाके के टाउन जिला परिषद स्कूल में हुई है। हालांकि, उन्होंने सिर्फ 8वीं तक की पढ़ाई की है। उन्हें करीब से जानने वालों का कहना है कि भले ही उन्होंने स्कूली शिक्षा नहीं ली है, लेकिन उन्होंने कई धर्मग्रंथों का अध्यन किया है।
काली चरण महाराष्ट्र अकोला में हर साल कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं। कालीचरण महाराज पिछले साल उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने मध्य प्रदेश में शिव तांडव स्त्रोत गाया था। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। अभिनेता अनुपम खेर ने भी उनका वीडियो शेयर किया था।