Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर केस के मुख्य आरोपी राहुल नलवानी का मोबाइल जब्त, मिले इस तरह के वीडियो
Vaishali Thakkar Sucide Case Mobile confiscated to Rahul Nalwani, the main accused आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी राहुल नलवानी को मोबाइल जब्त, मोबाइल से इस तरह के भेजे गए थे वीडियो
Vaishali Thakkar Sucide Case :टीवी कलाकार वैशाली ठक्कर की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल को चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, वही पुलिस ने आरोपी रिमांड खत्म होने के बाद कल कोर्ट में पेश कर फिर से चार दिनों की रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जहा आरोपी राहुल से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जप्त हुआ थे। जिसमें खास तौर पर यह बात सामने आई है कि आरोपी ने एक्ट्रेस के निजी फोटो और वीडियो उसके होने वाले मंगेतर मितेश को भेज दिए थे। मगर राहुल कुछ भी बाते पुलिस को सही नही बता रहा है। जिसके लिए अब पुलिस आरोपी राहुल नलवानी का नार्कोटेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है।
Vaishali Thakkar Sucide Case इसी के साथ वैशाली टक्कर की मितेश गौर के साथ 20 तारीख को शादी होने वाली थी। जिसमे अब पुलिस द्वारा मितेश गोर के 161 में वीडियो के आधार पर बयान लिए जाएंगे।जिसके बाद 164 के बयान के लिए मितेश को विदेश से इन्दौर बुलवाया जा सकता है । इंदौर तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रहने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत के मामले में आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पिछले दिनों चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी मगर आरोपी राहुल नलवानी पुलिस को कुछ भी जानकारी नही दे रहा था।
Vaishali Thakkar Sucide Case जिसके लिए पुलिस ने राहुल नलवानी को रविवार शाम कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया हैं। वही पुलिस ने पूछताछ में आरोपी के पास पिछले दिनों मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये थे। आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कुछ खास सुबूत मिले हैं जिसमें पुलिस ने यह खुलासा किया था कि आरोपी द्वारा एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निजी फोटो और वीडियो वैशाली टक्कर के होने वाले पति मितेश गोर को भेज दिए थे। जिसकी वजह से आरोपी राहुल नलवानी वैशाली टक्कर पर दबाव बना रहा था जिसके आधार पर पुलिस अब नार्को टेस्ट के साथ वैशाली ठक्कर के होने वाले पति मितेश के 161 में वीडियो के आधार पर बयान लेने वाली है।
Vaishali Thakkar Sucide Case हालांकि पुलिस मोबाइल और डिवाइस अब डाटा रिकवर करने के लिए हैदराबाद लैब भेज चुकी है, जल्द ही इस पूरे मामले में साक्ष्य के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही पुरे मामले की जांच कर रहे एसीपी मोती रहमान ने बताया कि ऐसे मैसेज जो पुलिस को अब तक नहीं मिल पाए हैं, वह पुलिस ढूंढ रही है, लेकिन यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि आरोपी राहुल नलवानी मितेश गौर को ऐसे वीडियो और मैसेज भेजे थे, जिसके कारण वैशाली ठक्कर पर राहुल नवलानी द्वारा दबाव बनाया गया था वही आरोपी की पत्नी दिशा की तलाश के लिए पुलिस द्वारा चार टीम बनाई और टीम लगातार राहुल की पत्नी दिशा की तलाश कर रही है आरोपी राहुल नवलानी से भी दिशा के बारे में लगातार पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Read More: दरिंदे भाई ने बुरी तरह से की बहन की हत्या, मर्डर की वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

Facebook



