Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
Dhar Crime News: धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के भीतर हुई वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। दरअसल, एक मासूम बच्ची की जान ले ली गई और किसी ने सोचा भी नहीं था कि, कातिल इसी तरह सामने आ जाएगा।
Dhar Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के फलिया धूल बयड़ीया गांव में एक भयावह वारदात सामने आई है। यहां एक अज्ञात आरोपी घर में घुस आया और मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमें में मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी बाइक पर सवार होकर आया था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इस वारदात की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Dhar Crime News: वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ दी देर में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम आरोपी से पुछताछ कर रही है और जांच कर रही है कि, आरोपी ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टेम के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें- Indore News: वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई