MP Assembly Elections 2023: टिकट की टंकार..सियासत धुंआधार! क्या पाला बदलने के दौर में सत्ता पक्ष को हो रहा बड़ा नुकसान?

MP Assembly Elections 2023: टिकट की टंकार..सियासत धुंआधार! क्या पाला बदलने के दौर में सत्ता पक्ष को हो रहा बड़ा नुकसान?

MP Assembly Elections 2023: टिकट की टंकार..सियासत धुंआधार! क्या पाला बदलने के दौर में सत्ता पक्ष को हो रहा बड़ा नुकसान?
Modified Date: October 16, 2023 / 09:57 pm IST
Published Date: October 16, 2023 9:57 pm IST

भोपाल। MP Assembly Elections 2023 लंबे इंतजार और तगड़े होमवर्क के बाद कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जैसा अंदाजा था ठीक वैसे ही टिकट वितरण से नाराज दावेदारों के प्रदर्शन से पार्टी दफ्तर में हंगामेदार हालात दिखे। बीजेपी अब कांग्रेस पर वंशवाद और पैराशूट उम्मीदवार उतारने के आरोप के साथ वार कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी के कई दिग्गजों को कांग्रेस में शामिल करवाकर कांग्रेस ने बीजेपी को एक और झटका दिया है। अब सवाल ये कि टिकट वितरण के बाद विकट हालात किस खेमे में हैं। कौन किस स्तर तक डैमेज को मैनेज कर पा रहा है?

Read More: MP Governmet Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

MP Assembly Elections 2023 पितृपक्ष खत्म होते ही कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले ही दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसके बाद प्रदेश से लेकर जिला मुख्यालयों पर टिकट कटने से नाराज़ दावेदारों और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया। PCC चीफ कमलनाथ के बंगले पर बुधनी से आए कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी की। नाराज कार्यकर्ताओं का विरोध कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा को लेकर था। विक्रम मस्ताल टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में बजरंग बली का किरदार निभा चुके हैं। बुधनी के अलावा- दतिया, ग्वालियर, खरगापुर, नागौद, छतरपुर, उज्जैन, पन्ना में टिकट वितरण से खफा कई पदाधिकारियों ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया। सतना के नागौद से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह यादव तो कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं। वैसे, कांग्रेसी खेमें में इस हालात की आशंका पहले से थी। खुद पीसीसी चीफ मानते हैं कि 230 सीटों के लिए 4000 से ज्यादा आवेदन मिले लिहाजा टिकट कटने वालों में नाराजगी तो होगी ही।

 ⁠

Read More: नवरात्रि के तीसरे दिन इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, मां चंद्रघंटा की कृपा से होगी धन की वर्षा 

वैसे, टिकट कटने से नाराज नेताओं की फेहरिस्त बीजेपी में भी काफी लंबी है। नाराज नेताओं ने नारेबाजी से लेकर विरोधी खेमें में शामिल होने तक कई कदम उठाए। PCC चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में गाडरवारा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल, पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध, बसपा से उमेश यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कमलनाथ ने दावा किया कि ये नेता बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए हैं। हालांकि गाडरवारा सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। लिहाजा अटकलें हैं कि कांग्रेस गौतम पटेल पर दांव खेल सकती है। उधर कांग्रेस की पहली लिस्ट पर आते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर परिवारवाद,वंशवाद और आपराधिक चरित्र को लेकर करारा वार किया।

Read More: Vidhansabha Chunav 2023: ‘प्रदेश में कांग्रेस का आचरण ठीक नहीं’! बीजेपी के इस नेता ने कांग्रेस पर बोला हमला 

फिलहाल कांग्रेस के 86 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं। जबकि बीजेपी को 94 सीटें पर प्रत्याशी घोषित करना शेष है। ऐसे में चुनावी तारीख नजदीक आते-आते दल-बदल का खेल तेज़ होना तय है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।