Jabalpur News: अमित शाह ने बीजेपी के इस नेता को किया तलब, इस मामले में जमकर मचाया था उत्पात
Amit Shah summoned Dheeraj Patria अमित शाह ने किया धीरज पटेरिया को तलब, BJP दफ्तर पहुंचे उत्तर सीट से टिकट के दावेदार धीरज पटेरिया
Amit Shah summoned Dheeraj Patria
Amit Shah summoned Dheeraj Patria: जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जोरो-शोरो से तैयारी चल रही है। चुनाव को लेकर जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने के बाद पार्टियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें जबलपुर से भी सामने निकलकर सामने आई थी। उधर जबलपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले को संज्ञान में लिया।
Amit Shah summoned Dheeraj Patria: जबलपुर की उत्तर सीट से पार्टी ने अभिलाष पांडे को मैदान में उतारा है। जिसका लगातार विरोध हो रहा है। इस मामले में अमित शाह ने धीरज पटेरिया को तलब किया। धीरज पटेरिया जबलपुर की उत्तर सीट से दावेदारी पेश कर रहे थे। टिकट कटने के बाद पटेरिया अपने समर्थकों के साथ लगातार विरोध कर रहें है।
Amit Shah summoned Dheeraj Patria: पटेरिया समर्थकों ने 21 अक्टीबर को पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया था। उत्तर सीट से प्रत्याशी चयन पर प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने जमकर हंगामा किया गया था। देर रात तक समर्थकों ने खूब उत्पात मचाया। आज तीन दिवसीय एमपी दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने धीरज पटेरिया को कार्यालय में तलब किया था।
ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi In Damoh: “1500 रुपए पकड़ों और वोट दो…” बीजेपी ने महिलाओं को समझ क्या रखा है? दमोह में गरजी प्रियंका

Facebook



