BLO SIR Rewarded: इस BLO की खुली किस्मत… वक्त पर पूरा किया डिजिटलाइजेशन तो सरकार ने कराई हवाई यात्रा, जानें कहाँ का था टूर

BLO स्नेहलता के इस कामयाबी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें हवाई यात्रा का इनाम दिया गया। स्नेहलता को हेली पर्यटन सेवा के तहत कान्हा और बांधवगढ़ की जॉय राइड कराई गई। मेहनत और सतत प्रयास के बाद मिले इस उपहार से खुद BLO स्नेहलता गदगद हैं और दूसरे अधिकारी, कर्मचारी उससे प्रेरित हैं।

BLO SIR Rewarded: इस BLO की खुली किस्मत… वक्त पर पूरा किया डिजिटलाइजेशन तो सरकार ने कराई हवाई यात्रा, जानें कहाँ का था टूर

BLO Snehalata Patel Rewarded || Image- Social Media File

Modified Date: November 29, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: November 29, 2025 2:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • समय पर पूरा किया डिजिटाइजेशन
  • जिला प्रशासन ने दी हवाई यात्रा
  • 10 बूथों पर सबसे तेज कार्य

BLO Snehalata Patel Rewarded: जबलपुर: देशभर के 12 राज्यों में SIR यानी मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर है। अलग-अलग विभाग के अफसरों को BLO यानी बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर नियुक्त करते हुए उन्हें SIR जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन संबंधी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही हैं कि इस काम के दबाव में BLO आत्मघाती कदम उठा रहे हैं या फिर काम के दबाव में उनकी मौतें भी हो रही हैं। सियासी मैदान में इस मुद्दे पर जमकर राजनीति जारी है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं। तो इस बीच SIR को लेकर एक सकारात्मक और सुखद खबर सामने आई है। संभवतः यह समाचार दूसरे BLO और SIR के काम में तैनात सरकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करेगा।

SIR Digitalization Work Jabalpur: मिला हवाई यात्रा का इनाम

BLO Snehalata Patel Rewarded: बता दें कि शासन स्तर पर जारी इस निर्वाचन संबंधी काम की पूरी जिम्मेदारी जिला दंडाधिकारियों यानी कलेक्टरों को सौंपी गई है। वे बारीकी से इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं और हर दिन मातहत अफसरों से अपडेट ले रहे हैं। वे एक तरफ जहां लापरवाह अफसरों, कर्मचारियों को फटकार लगा रहे हैं, दंडित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बेहतर परिणाम देने वाले कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को उपकृत भी कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि जबलपुर जिले में एक BLO को जिला प्रशासन द्वारा उपकृत किया गया है।

 ⁠

SIR के काम में जुटी बूथ लेवल अधिकारी स्नेहलता पटेल ने जिले के विधानसभा के 10 बूथों पर सबसे पहले डिजिटलाइजेशन का काम पूरा किया है। स्नेहलता पटेल को पनागर विधानसभा के बूथ क्रमांक 52 से 61 तक कुल 10 बूथों के सत्यापन और डिजिटाइजेशन का दायित्व सौंपा गया था। उनके अधीन 7,706 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन मंगलवार को पूरा कर लिया गया था।

BLO Reward Helicopter Ride Madhya Pradesh: कान्हा और बांधवगढ़ की जॉय राइड

BLO Snehalata Patel Rewarded: BLO स्नेहलता के इस कामयाबी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें हवाई यात्रा का इनाम दिया गया। स्नेहलता को हेली पर्यटन सेवा के तहत कान्हा और बांधवगढ़ की जॉय राइड कराई गई। मेहनत और सतत प्रयास के बाद मिले इस उपहार से खुद BLO स्नेहलता गदगद हैं और दूसरे अधिकारी, कर्मचारी उससे प्रेरित हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि, जिले में मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों में से 73.34 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 25 हजार 472 है। इनमें से अभी तक 14 लाख 12 हजार 151 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown