Jabalpur News: किताब दुकानों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा माफियाओं के बीच मचा हड़कंप…

Ban on sale of books with fake ISBN number: किताब दुकानों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा माफियाओं के बीच मचा हड़कंप...

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 02:30 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 02:30 PM IST

fake ISBN number: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जिले जबलपुर में जिला प्रशासन ने किताब दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। फर्जी ISBN नंबर से किताब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कार्रवाई जारी है। वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि अब तक 6 किताब दुकानों पर जिला प्रशासन की टीम ने छापा मारा है।

Read more: Delhi Fire News : राजधानी के इस इलाके में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

दरअसल, पिछले दस दिनों से लगातार हो रही कार्रवाई के बाद माफिया में भगदड़ मची है। कहीं से कोई पहुंच, पहचान असर न होता देख शिक्षा माफिया के हाथ पैर फूल गए हैं। वहीं शहर के आमजनों ने इस कार्रवाई और जिला कलेक्टर की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। आज मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शहर के नामी पुस्तक विक्रेताओं पर एक साथ छापामार कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के चारों और पाटन एसडीएम को कलेक्टर सक्सेना ने बुक सेलर्स की जांच के दिए हैं। इसी क्रम में गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो पर एडीएम गोरखपुर के नेतृत्व में जांच की कार्यवाही की जा रही है।

एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व में उखरी तिराहे एवं गोलबाजार स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस की दोनों दुकानों पर, एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो पर कार्यवाही जारी। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के अन्य पुस्तक विक्रेताओं व माफिया के लोगों में दहशत फैली हुई है। कलेक्टर ने शहर में फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबें बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

Read more: ‘नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस को हराना चाहते हैं…’, PM मोदी को डिफॉल्टर कहे जाने पर डिप्टी CM का तंज 

fake ISBN number: उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने शिक्षा माफिया की कमर तोड़ने और स्कूलों व पुस्तक विक्रेताओं के बीच चल रहे घालमेल से लुट रहे परिजनों को बचाने के लिए नंबर जारी किया था। जिस पर रोजानों ढेरों शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp