कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को बताया ‘खटमल’, कहा-अब वे भाजपा का खून चूसेंगे, सुधरेगी कांग्रेस की से​हत

saurabh nati sharma big statement: जबलपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो कांग्रेस से गए वो खटमल, अब भाजपा का खून चूसेंगे। सौरभ शर्मा ने कहा खटमलों के भाजपा में जाने से कांग्रेस की सेहत खराब नहीं होगी बल्कि सुधरेगी।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 06:05 PM IST

congress leader saurabh nati sharma

congress leader saurabh nati sharma: जबलपुर। लोकसभा चुनाव के पहले कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, और कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने का फैसला लगातार जारी है। इसी बीच एक कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ने वालों को खटमल बता दिया है।

आपको बता दें कि जबलपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो कांग्रेस से गए वो खटमल, अब भाजपा का खून चूसेंगे। सौरभ शर्मा ने कहा खटमलों के भाजपा में जाने से कांग्रेस की सेहत खराब नहीं होगी बल्कि सुधरेगी।

read more:  लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर! BJP प्रत्याशी ने छुए कांग्रेस प्रत्याशी के पैर, मांगा जीत का आशीर्वाद 

वहीं आने वाले दिनों में और कांग्रेसियों के BJP ज्वाईन करने के सांसद कविता पाटीदार के बयान पर बोले कि कांग्रेसियों को लेकर भाजपा खुद अपने लिए गड्ढ़ा खोद रही है। सौरभ ने कहा कि दलबदल से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आगे जाकर भाजपा के संगठन को ही इनसे नुकसान होगा।

read more: डेटिंग ऐप पर प्यार, कार में सेक्स के समय पहुंचे चार लोग और फिर…सुनकर दहल जाएगा दिल