प्यार का चढ़ा परवान, शादी के लिए किया धर्मांतरण, अखलीम अंसारी बना हर्ष आर्य

Shadi ke liye kiye dharm parivartan जबलपुर में एक मुस्लिम युवक प्यार की खातिर अपना धर्म बदलकर, अख़लीम अंसारी से हर्ष आर्य बन गया

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 06:39 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 06:55 PM IST

Shadi ke liye kiye dharm parivartan: जबलपुर। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के नारों के बीच स्वैच्छिक धर्मांतरण के मामले भी बढ़ने लगे हैं। जबलपुर में एक मुस्लिम युवक प्यार की खातिर अपना धर्म बदलकर, अख़लीम अंसारी से हर्ष आर्य बन गया। हिंदू धर्म सेना ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद युवक को नर्मदा नदी में डुबकी लगवाई और उसे आजीवन, सनातन धर्म में रहने का संकल्प दिलाया। हालांकि युवक ने अपने परिजनों को बिना बताए अपना धर्म बदला है लेकिन युवक और हिंदू धर्म सेना ने धर्मांतरण के लिए ज़रुरी सभी प्रावधानों का पालन करने की बात की है।

Shadi ke liye kiye dharm parivartan: जबलपुर के आधारताल इलाके में रहने वाला अखलीम अंसारी अपना धर्म बदलकर आज से हर्ष आर्य बन गया। अख़लीम ने ऐसा अपना प्यार पाने के लिए किया। बताया कि वो एक हिंदू युवती से प्यार करता है और उससे शादी करने के लिए उसने सनातन धर्म को अपनाने का फैसला कर लिया था। घर वालों को बताए बिना अखलीम नर्मदा के गौरीघाट पहुंचा। यहां पण्डितों के साथ मौजूद हिंदू धर्मसेना के पदाधिकारियों ने युवक का कथित शुद्धिकरण किया, उसे नर्मदा में डुबकी लगवाई और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद उसे नया नाम, हर्ष आर्य दे दिया। युवक ने कहा कि उसने धर्म बदलने की सूचना कलेक्टर कार्यालय में दे दी है और वो ताउम्र सनातन धर्म में रहेगा

Shadi ke liye kiye dharm parivartan: जबलपुर के गौरीघाट में अख़लीम पूजा पाठ के बाद तिलक लगाकर और भगवा ओढ़कर सनातनी तो बन गया लेकिन ये प्रक्रिया करवाने वाले हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारी ये नहीं बता पाए कि अख़लीम बने हर्ष की हिंदू धर्म में जाति क्या होगी। हालांकि धर्म सेना के पदाधिकारियों ने युवक के धर्मांतरण को उसकी घर वापिसी बताया और कहा कि वो युवक को स्वैच्छिक धर्मांतरण की सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करवा रहे हैं।

Shadi ke liye kiye dharm parivartan: अख़लीम अगर अपना धर्म छुपाकर हिंदू युवती से शादी करता तो उसके खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत कार्रवाई हो सकती थी लिहाजा उसने स्वेच्छा से धर्म बदलकर हिंदू बनना बेहतर समझा। हालांकि कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही अख़लीम, पूरी तरह से हर्ष बन पाएगा और तब तक उसके परिवार का रुख़ क्या होता है ये भी देखना होगा।

ये भी पढ़ें- परिवार वालों के सामने दुल्हन के जीजा ने दूल्हे के साथ की ऐसी हरकत, दूल्हे को आ गया गुस्सा, वायरल हो गया वीडियो

ये भी पढ़ें-  चाहे कोई भी मुराद हो…दो घंटे में हो जाएगी पूरी, बस कर लें प्रदीप मिश्रा के बताए ये उपाय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें