Jabalpur News: गरबा खेलने गई युवती हुई हादसे की शिकार, ज़मीन पर तड़प रही थी… फिर जान बचाने के लिए वर्दी वाला खुद बन गया सहारा, अब हर तरफ हो रही तारीफ
Jabalpur News: गरबा खेलने गई युवती हुई हादसे की शिकार, ज़मीन पर तड़प रही थी… फिर जान बचाने के लिए वर्दी वाला खुद बन गया सहारा, अब हर तरफ हो रही तारीफ
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- ट्रैफिक पुलिस जवान ने मानवता की मिसाल पेश की,
- ट्रैफिक जवान ने घायल महिला की बचाई जान,
- वीडियो हुआ वायरल,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में पुलिस की वर्दी की शान बढ़ाने वाली एक तस्वीर सामने आई है। यहां ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने एक महिला की जान बचाने के लिए उसे पीठ पर लादकर दौड़ लगा दी। घटना शहर के आगा चौक की है। नवरात्रि पर्व के दौरान भारी ट्रैफिक के बीच किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई थी जिसे खड़े होते भी नहीं बन रहा था।
मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान जितेंद्र दुबे तैनात थे। जितेंद्र ने डायल 112 को फोन मिलाया, लेकिन महिला की बिगड़ती हालत देखकर उन्होंने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी का इंतज़ार नहीं किया। जितेंद्र ने महिला को पीठ पर लादकर क़रीब 100 मीटर तक दौड़ लगाई और उसे नज़दीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
Jabalpur News: ट्रैफिक पुलिस के जवान जितेंद्र दुबे की इस मानवता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस अधिकारियों ने जितेंद्र की सूझबूझ और संवेदनशीलता की तारीफ़ करते हुए दावा किया है कि पुलिस के सभी जवान इसी तरह जनता की सेवा के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- रायपुर मर्डर मिस्ट्री का बिलासपुर कनेक्शन! मां के सामने आरोपी बेटी ने कबूला कत्ल, इस वजह से प्रेमी को होटल में दे दी खौफनाक मौत
- ओवरब्रिज के नीचे युवक को बांधकर पीटा, मजदूरों ने दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
- ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Facebook



