Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News
जबलपुर।Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रेत खदान में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 3 मजदूर घायल है। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि इन मृतकों में दो युवक और एक महिला मजदूर शामिल थी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोसलपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, खदान से रेत निकालने के दौरान हादसा हो गया जिसमें खदान में दबने से 3 की मौत, 3 मजदूर घायल बताया गया है। वहीं एक मजदूर लापता है। बताया गया कि पुलिस की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। मृतकों में दो युवक और एक महिला मजदूर शामिल थी।
Jabalpur News: बताया गया कि कटरा रामखिरिया गांव की घटना है और यह रेत की खदान नदी किनारे है। जो कि अवैध रूप से संचालित हो रहा था। जहां करीब 8 से 9 मजदूर रेत निकाल रहे थे और खदान से रेत निकालने के दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।